#BirthdaySpecial: असल में इस शख्‍स ने बनाया अमिताभ को बिग बी

मुंबई। एक मामूली एक्‍टर से शहंशाह बनने का सफर अमिताभ के लिए आसान नहीं था। अमिताभ की सफलता का श्रेय सिर्फ उनकी काबीलियत को ही नहीं ब‍ल्‍कि‍ उन लोगों को भी जाता है जिन्‍होंने उनपर भरोसा दिखाया। अमिताभ पर विश्‍वास करने वालों की वजह से ही आज वह फैंस के बिग बी बन पाए हैं।

अमिताभ और फिल्मों की सफलता की कहानी हर कोई जानता है। लेकिन आज भी बरकरार इस सफलता के बीच के बुरे दौर से बहुत कम लोग ही रूबरू हैं। अमिताभ के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था जब वो कर्जे में डूब गए थे। उनकी कोई भी फिल्म पर्दे पर अच्‍छा नहीं कर पा रही थीं।

अमिताभ अपने इस खराब समय में बुरी तरह टूट गए थे। उन्‍हें उन हाथों की जरूरत थी जो गर्दिश में डूबे इस सितारे को चमकने का मौका दे सके। उस वक्‍त यश राज चोपड़ा उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। इस बात को लोग बखूबी जानते हैं कि फिल्म मोहब्‍बतें अमिताभ के करियर की वो फिल्म है जिसने उनके डूबते करियर को किनारे तक पहुंचाया था। लेकिन शायद इस बात को कोई भी नहीं जानता कि इसी दौरान अमिताभ की मदद को एक और हाथ सामने आया था।

साल 2000 का ये वही दौर था जब अमिताभ ने बिग बी बनने का सफर तय किया और उनकी नैया कायदे से पार लग गई। इसी दौरान उनहें ‘कोन बनेगा करोड़पति’ होस्‍ट करने का मौका मिला था। केबीसी का पहला सीजन इसी साल 2000 में लॉन्‍च हुआ था।

यह भी पढ़ें: ‘पर्सन आफ दि ईयर अवार्ड’ से अनुष्‍का को पेटा ने किया सम्‍मानित

सिद्धार्थ बासु जब अमिताभ के पास केबीसी का ऑफर लेकर आए के तो उन्‍होंने बिना सोचे समझे हां कर दिया था। छोटे पर्दे पर बतौर होस्‍ट इसी शो ने उन्‍हें पहचान दी। उन्‍हें न केवल पहचान मिली बल्कि लोगों का बेशुमार प्‍यार भी मिला।

यह भी पढ़ें: #अलविदा2017: रियल स्टोरी पर बेस्ड इन फिल्मों ने बयां की सच्ची दास्तां

बिग बी का मसीहा बने उन्‍हीं सिद्धार्थ बासु का आज जन्‍मदिन है। सिद्धार्थ एक क्रिएटिव पर्सन हैं। छोटे पर्दे को उन्‍होंने बहुत कुछ दिया है। उनके करियर की शुरुआत 1985 में दूरदर्शन के एक क्विज शो से हुई थी।

बता दें, अमिताभ को केबीसी के बारे में अच्‍छे से समझाने के लिए सिद्धार्थ उन्‍हें इंग्लैड ले गए थे। असल में ये शो ‘शो हू वांट्स टू बी ए मिलिनेयर’ का कॉपीड वर्जन है। वहां उन्‍होने अमिताभ को दिखाया था कि ये शो कैसा है इसमें कैसे काम करना है। भले ही बिग बी का दौर बुरा चल रहा था उनका दिमाग नहीं। बिग बी ने भी अपनी काबीलियत और दम से इस शो को नई बुलंदियों तक पहुंचा दिया।

LIVE TV