#अलविदा2017: रियल स्टोरी पर बेस्ड इन फिल्मों ने बयां की सच्ची दास्तां

रियल स्टोरीमुंबई : ये साल कुछ दिनों में खत्म होने वाला है. जाते-जाते ये साल कई खुशियां देकर जा रहा है. बॉलीवुड में भी इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं. उनमें से कुछ सुपरहिट तो कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं. अक्सर फिल्में काल्पनिक पात्रों और कहानियों पर बेस्ड होती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जो रियल स्टोरी या रियल लाइफ पर आधारित हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जिनकी दास्तां ऑडियंस तक पहुंचीं.

रियल स्टोरी बेस्ड फिल्में

टॉयलेट: एक प्रेम कथा

इस फिल्म ने ऑडियंस के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. यह फिल्म उस महिला की कहानी पर आधारित थी, जिसने ससुराल में शौचालय ना होने की वजह से छोड़ दिया था. 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 106 करोड़ कमाए थे. भूमि ने जया का किरदार निभाया है, वह मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की रहने वालीं अनीता नारे का है. 2012 में अनीता शादी के बाद ससुराल छोड़कर मायके इसलिए चली गई थीं, क्योंकि ससुराल में टॉयलेट नहीं था.

डैडी

अर्जुन रामपाल की ये फिल्म अंडरवर्ल्ड की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. यह मुंबई अंडरवर्ल्ड पर कभी राज करने वाले अरुण गवली की कहानी पर आधारित है.

द गाजी अटैक

मल्टीस्टारर ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी युद्धपोत पीएनएस गाजी की रहस्यमय डूबने पर आधारित है.

सिमरन

कंगना रनौत की फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. खबरों की मानें तो इस फिल्म की कहानी एक नर्स की कहानी पर आधारित है, जो धीरे-धीरे कुछ झमेलों में फंसती चली जाती है

हसीना पारकर

श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर ये फिल्म की अंडरवर्ल्ड की कहानी पर बेस्ड थी. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बड़ी बहन हसीना की कहानी को पर्दे पर उतरा गया था.

 

LIVE TV