श्रीदेवी के करीबी ने सुनाई स्टारडम की कहानी, एक साथ दी थी 11 सिल्वर जुबली फिल्में

मुंबई: श्रीदेवी के अचानक जाने से पूरा बॉलीवुड शोकग्रस्त है. दुबई में अचानक दुनिया को अलविदा कहने वाली सुपरस्टार अदाकारा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जैसे ही मुंबई पहुंचा उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. मुंबई स्थित उनके बंगले के सामने श्री के चाहने वालों की फेहरिस्त में क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं सब अपनी फेवरेट अभिनेत्री के जाने से भावुकता के सागर में गोते लगाने लगे.श्रीदेवी

80 के दशक में निर्माताओं की पहली पसंद, दर्शकों के दिलों पे राज करने वाली श्रीदेवी ने भी शायद ही कभी सोचा हो कि उनकी शख्सियत का देश और दुनिया में किस कदर असर है. काश कि वो यह सब देखने और महसूस करने के लिए हम सबके बीच होती, यही आशा कल से हर फैन कर रहा था लेकिन नियति किसी के लिए अपने फैसले पर विचार नहीं करती यही इस जीवन की कड़वी सच्चाई है.

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा फैन्स का हुजूम, कोई इंसानियत तो कोई अदाकारी याद कर रोया

श्रीदेवी के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी ने श्रीदेवी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि दिवंगत अभिनेत्री एकमात्र महिला सुपरस्टार थीं. शोक संतप्त परिवार से मुलाकात के बाद बप्पी ने कहा कि उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री के साथ 11 सिल्वर जुबली फिल्मों में काम किया, जो “अकेली और एकमात्र महिला सुपरस्टार थीं. दुबई में 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन हुआ था. श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की वजह फॉरेंसिक रिपोर्ट में ‘दुर्घटनावश डूबने’ को बताया गया था.

उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं, इस बारे में सोचकर मेरा दिल बैठा जा रहा है.” बप्पी ने कहा कि वह श्रीदेवी की याद में उन्हें ‘कभी अलविदा ना कहना’ गीत समर्पित करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम ने किया एनडीए छोड़ने का एलान, राबड़ी की एक मुलाकात ने बदल दिए सियासी समीकरण

बॉलीवुड में इंग्लिश विनग्लिश से 2012 में शानदार दस्तक देने वाली श्रीदेवी की अंतिम रिलीज होने वाली फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि श्रीदेवी शाहरुख खान की ‘जीरो’ में कैमियो में नजर आ सकती हैं.

इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय हैं.  .

LIVE TV