सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म का पंजाबी रीमेक की शूटिंग शुरू

मुंबई| वर्ष 2011 की हिंदी फिल्म ‘सिंघम’ के पंजाबी रीमेक की शूटिंग शुरू हो गई है।  फिल्म के रीमेक में पर्मिश वर्मा और अभिनेत्री सोनम बाजवा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Parmish-Verma-Starrer-Singham-Shoot-starts-today_SECVPF

फिल्म टी-सीरीज और अजय देवगन द्वारा प्रस्तुत है। यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है व मुनीष सहनी और संजीव जोशी द्वारा सह-निर्मित है।

मेकर्स ने किया एलान जनवरी से ऑनएयर होगा खतरों के खिलाड़ी 9

टी-सीरीज प्रमुख भूषण ने कहा, “अजय देवगन की ‘सिंघम’ हिंदी फिल्म बाजारों में एक बॉक्स ऑफिस चमत्कार बन गई। मान्यता के विपरीत पंजाबी फिल्मों के दर्शक दुनियाभर में हैं।”

उन्होंने कहा, “जब पंजाबी फिल्मों का निर्माण करने का निर्णय किया गया, तो ‘सिंघम’ के रीमेक का निर्माण बिल्कुल सही फैसला था।”

पेनोरामा स्टूडियो की यह पहली पंजाबी फिल्म है। इससे पहले यह स्टूडियो ‘रेड’, ‘दृश्यम’, ‘स्पेशल 26’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुका है।

हिंदी फिल्म ‘सिंघम’ रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित थी।

LIVE TV