अपने ही जाल में फंसे मास्टरमाइंड, शिल्पा शिंदे ने पलटी बाजी
मुंबई : बिग बॉस के घर से हितेन तेजवानी बेघर हो गए हैं. उनके घर से निकलने के बाद विकास गुप्ता अकेले पड़ गए हैं. विकास को हितेन के जाने का सबसे ज्यादा दुःख है. बिग बॉस हाउस में विकास को मास्टरमाइंड का तमगा मिला है. लेकिन इस बार उनकी चाल उल्टी पड़ गई और दोस्त कम दुश्मन ज्यादा शिल्पा शिंदे ने गेम चेंज कर दिया, जिसकी वजह से हितेन आउट हो गए.
दरअसल नॉमिनेशन टास्क में अर्शी खान ने हितेन की टीम (शिल्पा, लव त्यागी, प्रियांक शर्मा) को नॉमिनेट करवा दिया था. विकास को लगता था कि लव की पॉपुलैरिटी कम है और वह इस बार घर से बेघर हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बिग बॉस ने अपना दांव खेल दिया और फैसला घरवालों पर छोड़ दिया. घरवालों ने प्रियांक और हितेन में से प्रियांक को चुना. इस सारे खेल में शिल्पा गेम चेंजर बनकर सामने आईं. सभी को लगता था कि वह हितेन को बचाएंगी. अफसोस ऐसा हुआ नहीं.
यह भी पढ़ेंः गोल्डन ग्लोब पार्टी में जेसन ने हॉर्वे विंस्टीन को मारा था मुक्का, जानिए वजह
शिल्पा ने इस बार ऐसा वार किया है कि विकास से उनके दोस्त को अलग कर दिया और गेम को पूरी तरह से पलटकर रख दिया.
ऐसा लग रहा है शिल्पा अपनी गेम बड़ी ही चालाकी से खेल रही हैं. बीते दिनों भी वह अपनी कैप्टेंसी के लिए लड़ रही थीं. वह पुनीश को कैप्टन बनाने के लिए तैयार ही नहीं हुईं और इस कैप्टेंसी रद्द हो गई. इस हफ्ते घर में कोई भी कैप्टेन नहीं बनेगा.