गोल्डन ग्लोब पार्टी में जेसन ने हॉर्वे विंस्टीन को मारा था मुक्का, जानिए वजह

गोल्डन ग्लोब पार्टीलॉस एंजेलिस:  हॉलीवुड अभिनेता जेसन प्रीस्ली ने 1995 में गोल्डन ग्लोब पार्टी के दौरान मशहूर हॉलीवुड निर्माता व यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर चर्चा में बने हार्वे विंस्टीन को मुक्का जड़ा था। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, अभिनेता ने ट्विटर पर इस घटना की यादों को साझा किया।

जेसन ने लिखा, “हार्वे ने मुझसे कहा कि मुझे वहां से जाना होगा..मैं वहां से जा रहा था, तभी उन्होंने मेरी बांह पकड़ ली और कहा, ‘तुम क्या कर रहे हो?’ मैंने कहा ‘तुमने मुझसे जाने के लिए कहा, तो मैं जा रहा हूं।’ उन्होंने फिर कहा ‘मैंने नहीं कहा कि तुम्हें यहां से जाना होगा।’ और पिर मैंने जवाब दिया कि ‘तुमने अभी मुझसे जाने के लिए कहा था।”‘

अभिनेता ने आगे कहा कि विस्टीन ने उन्हें जोर से पकड़ लिया और बाहर चलकर बात करने के लिए कहा। इस पर उन्होंने (जेसन) कहा कि वह उनके साथ कही नहीं जा रहे और उन्होंने उन्हें (विंस्टीन) को धक्का दिया और दाहिने हाथ से उनके चेहरे पर मुक्का जड़ा था।

अचानक से सुरक्षाकर्मी वहां आ गए और उन लोगों ने दोनों को अलग किया और जेसन फिर पार्टी से निकल गए।

LIVE TV