शिक्षामित्रों को मिली राहत की सांस, योगी सरकार ने बढ़ा दिया मानदेय

लखनऊ। यूपी सरकार ने मंगलवार को शिक्षामित्रों को मानदेय देने का फैसला किया है। सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है। पहले शिक्षामित्रों की सैलरी केवल 3500 रुपये थी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार शिक्षक पद पर समायोजित किए गए 1.37 लाख शिक्षामित्रों को ये सुविधा देगी।

शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों को उनके मूल पद पर वापस करने के लिए यूपी बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंगलवार को हुई  कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई।

पहले ही दिन लखनऊ मेट्रो का निकला दम, हांफती आई नजर !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार की शिक्षामित्रों के प्रति सहानुभूति है। कैबिनेट ने शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह नियत मानदेय देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक अगस्त से प्रदेश के 1,69,157 शिक्षामित्रों को यह मानदेय मिलेगा।

पति के सामने ही दबंगों ने लूट ली महिला की आबरू

उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में 10 हजार सोलर पंप किसानों को मिले थे। योगी सरकार अगले पांच सालों में 50 हजार सोलर पंप उपलब्ध करायेगी। इस साल 10 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराये जायेंगे। इसका अब ऑनलाइन पंजीकरण होगा।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप देने की योजना को अगले पांच साल जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस वर्ष 10 हजार सोलर पंप किसानों को दिए जायेंगे। पिछले तीन सालों में 10 हजार पंप किसानों को दिए गए हैं। योगी सरकार इसी वर्ष 10 हजार पंप देने जा रही है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया है।

 

 

LIVE TV