किन्नरों की ‘जानलेवा’ अदा ने लोगों को किया घायल, लूट लिया सबकुछ  

किन्नरों के आतंकअलीगढ़। एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और आप सोचने पर मजबूर हो उठेंगे कि एक बार मेरे साथ भी ऐसा हुआ था। मामला है ट्रेन में किन्नरों के आतंक का। हर कोई उनसे नज़र बचाने की कोशिश करता है। यदि सामना हो जाए तो लोग उनसे जैसे-तैसे अपना पिंड छुड़ाने की जुगत में उनकी अवैधानिक मांगों को भी पूरा कर देते हैं। ख़ास यह है कि असल में ये लोग तो किन्नर हैं ही नहीं बल्कि उनका लिबास ओढ़े वो मर्द हैं, जिन्होंने लोगों को निशाना बनाने के लिए जनाना कपड़ों का सहारा लिया।

यूपी में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की कवायद शुरू

ये बदमाश किन्नरों के भेष में निकलते थे और ट्रेन में लूटपाट व छिनैती की वारदत को अंजाम देते थे।

किन्नर के भेष में होने की वजह से लोग इनका ज्यादा विरोध भी नहीं कर पाते थे। लेकिन अफसोस कि छद्म रूप लेकर लूटपाट को अंजाम देने का सिसलिसा ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

ये लोग ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट किया करते थे। कई दिनों से आ रही इन शिकायतों से जीआरपी भी परेशान थी। जीआरपी ने टीम बना कर ट्रेनों में जांच शुरू कर दी।

ब्रहस्पतिवार की रात जीआरपी को पता चला की खुर्जा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ये किन्नर के भेष में बैठे हुए हैं और किसी वरदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

यूपी में स्वाइन फ्लू का 1, डेंगू के 3 नए मामले सामने आए

जीआरपी ने तत्काल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला की ये लोग किन्नर के भेष में वारदात को अंजाम देते थे, ताकि लोगों को कोई शक ना हो। ये लोग पैसेंजर,एक्सप्रेस ट्रेनों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़ा गया नकली किन्नर खुद को निर्दोष बता रहा है। पुलिस इन लोगों को जेल भेजने के साथ अब इन लोगों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि अलीगढ से दिल्ली के बीच ट्रेनों में सफर के दौरान किन्नर के भेष में इन बदमाशों ने आतंक मचा रखा था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV