मोदी कार्यक्रम में शत्रुघ्न की एंट्री को ‘न’, बिहारी बाबू बोले- ‘मैं अछूत नहीं हूं, मैं धरतीपुत्र हूं बिहार का’   

शत्रुघ्ननई दिल्ली। पीएम मोदी के पटना दौरे पर शत्रुघ्न सिन्हा को न बुलाए जाने पर वो नाराज हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने सीधे पीएमओ पर सवाल उठाया है। सिन्हा ने कहा मेरे कद के डर से कुछ लोग मुझे बुलाने से डरते हैं। शायद वो मेरे कद और मेरी लोकप्रिय छवि से घबराते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को पटना विश्वविद्यालय के स्वर्ण शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे। शत्रुघ्न की खास बातें…

बदल रहा जनता का मिजाज

जनता पहले नोटबंदी फिर जीएसटी उसके बाद फिर अर्थव्यवस्था से बेहाल है। यशवंत सिन्हा ने सरकार को आईना दिखाया तो यह हमारी पार्टी के हित में था। सिन्हा बोले दो बड़े लोगों की लड़ाई है। ऐसे में मैं दो हाथियों की लड़ाई में घास नहीं बनना चाहता।

यशवंत सिन्हा 7 बार देश का बजट पेश कर चुके हैं। वह इतने ज्ञानी हैं कि अभी कुछ लोगों को कई जन्म लेना पड़ेगा, उनकी तरह बनने के लिए। सरकारी नौकरी उन्होंने छोड़ दी, उनके 14 साल बाकी थे। उन्होंने कौन-सी नौकरी के लिए अप्लाई किया एक बार कागज-पत्र तो दिखाइए।

कई कहते हैं कि इन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, इसलिए वह इस तरह की बात कर रहे हैं। यह लोग जो कह रहे हैं इनके पास कोई चारा नहीं है। पहली बात तो यह कि आखिर मंत्री मुझे क्यों नहीं बनाया? क्या मेरा परफॉर्मेंस खराब है? क्या छवि खराब है? क्या कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगा है?

मैं अछूत नहीं हूं, मैं धरतीपुत्र हूं बिहार का

पटना यूनीवर्सिटी के वीसी साहब भी मेरे पास आए थे। उन्होंने कहा था कि हमें आपका मार्गदर्शन चाहिए। तो मैंने उनको कहा कि मैं मार्गदर्शक मंडल में नहीं हूं, वह तो दिल्ली में है, इसके बावजूद भी चलिए मैं आपकी मदद करूंगा। बाद में वीसी साहब ने न्योता नहीं भेजा। अब मैं अछूत तो नहीं हूं, मैं धरतीपुत्र हूं बिहार का।

LIVE TV