Video: दूर होकर भी इंडस्‍ट्री में ‘रीक्रिएट’ हो रहे थे शशि कपूर

शशि कपूर के गानेमुंबई। लेजेंड्री एक्‍टर शशि कपूर का बीती शाम निधन हो गया था। जूहू में स्‍थित सांताक्रूज शमशान घाट में राजकीय सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्‍कार हो चुका है। भले ही शशि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं लेकिन लोगों के जहन से उनकी यादें कभी धुंधली नहीं हो सकेंगी।

बॉलीवुड ही नहीं कलाकारों के लिए भी शशि कपूर का योगदान हमेशा के लिए यादगार रहेगा। शशि कपूर की फिल्में और डायलॉग ही नहीं उन पर फिल्‍माए गए सभी गीत भी हमेशा से जबरदस्‍त रहे हैं। बीमारी के चलते शशि कपूर काफी समय पहले ही फिल्‍मों से दूर हो गए थे लेकिन नई फिल्‍में खुद को कभी शशि के जादू से दूर नहीं रख पाई। शशि कपूर के गानों के रीक्रिएट वर्जन इस बात के सबूत हैं कि वह फिल्‍मों से दूर होकर भी करीब थे।

हम आपको शशि कपूर के गानों के टॉप 5 रीक्रिएट वर्जन से रूबरू करांगे। ये हैं शशि कपूर के वो 5 गाने जिन्‍हें नई फिल्‍मों में रीक्रि‍एट कर अलग अंदाज में दिखाया गया था।

  1. कह दूं तुम्‍हें या चुप रहूं (दीवार)-

इस साल 2017 की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म बादशाहों के सभी गानों में से एक सुपरहिट ट्रैक शशि कपूर के गाने का रीक्रिएट वर्जन था। वो गाना था ‘कह दूं तुम्हें या चुप रहूं’ जिसे फिल्‍म में इमरान हाशमी और ईशा गुप्‍ता पर फिल्‍माया गया था।

  1. रात बाकी बात बाकी (नमक हलाल)-

इस साल 2017 की एक और फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ का इकलौता सुपरहिट ट्रैक शशि कपूर के गाने का रीक्रिएट वर्जन था। ‘इत्‍तेफाक से’ गाना ‘रात बाकी बात बाकी’ का रीक्रिएट वर्जन था, जिसे सोनाक्षी सिन्‍हा और सिद्धार्थ मलहोत्रा पर फिल्‍माया गया था।

https://youtu.be/GixOBBE1VFw?t=9

  1. तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई (आ गले लग जा)-

आमिर खान के भांजे इमरान खान और एक्‍ट्रेस जेनिलिया डिसूजा की नौजवानों पर आधारित फिल्‍म ‘जाने तू या जाने ना’ में दोस्‍तों के बीच बिना म्‍यूजिक और सुर के शशि कपूर के गाने ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई’ को दिखाया गया था। इस गाने को सभी दोस्‍त अपनी ही आवाज में आपस में गाते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: राजकीय सम्‍मान के साथ हुआ शशि कपूर का अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी शशि कपूर ने खिलाएं अपनी एक्टिंग के फूल

  1. दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे (चोर मचाए शोर)-

यश राज बैनर की फिल्‍म ‘मुझसे दोस्‍ती करोगी’ के अंताक्षरी सीक्‍वेंस में भी शशि कपूर के एक गाने का इस्‍तेमाल हुआ था। फिलम में ऋतिक ‘दिलवाले दुल्हयनिया ले जाएंगे’ गाना गाते हुए नजर आए थे।

  1. हमको तुमपे प्‍यार आया (जब जब फूल खिले)-

ऑलटाइम सुपरहिट फिल्‍म साजन के एक सीन में एक सीन में सलमान खान मस्‍ती में शशि कपूरे की फिल्म के गाना ‘हमको तुमपे प्यार आया’ पर थिरकते नजर आए थे।

LIVE TV