बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी शशि कपूर ने खिलाएं अपनी एक्टिंग के फूल

शशि कपूरमुंबईः बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक एक्टर में शशि कपूर का नाम सबसे पहले आता है. अपने खास अंदाज और लुक की वजह से फिल्म इंडस्ट्री पर चार दशकों तक शशि दा ने राज किया. उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली थी. शशि ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई फिल्में दीं. उनकी एक्टिंग की पहुंच बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक थी.

उन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. साथ ही शशि ने थिएटर में भी काम किया. पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 को जन्मे शशि, पृथ्वीराज की चार संतानों में सबसे छोटे थे. उनके बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था.

शशि का 79 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. शशि कपूर राज कपूर और शम्मी कपूर के सबसे छोटे भाई थे. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था. 1961 में वह फिल्म ‘धर्म पुत्र’ से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर एंट्री की थी.

फिल्म ‘चोरी मेरा काम’, ‘फांसी’, ‘शंकर दादा’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर’, ‘पाखंडी’, ‘कभी-कभी’ और ‘जब जब फूल खिले’ जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था, जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों का हिस्सा बने थे.

शशि ने करीब दर्जन भर अंग्रेजी फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके रोल को काफी तारीफ मिली. इन फिल्मों में मिला काम.

1-द हाउसहोल्डर (1963)

2-शेक्सपीयर-वल्लाह (1965)

3-ए मैटर ऑफ इन्नोसेंस (1967)

4-बॉम्बे टॉकी (1970)

5-सिद्धार्थ (1972)

6-हीट एंड डस्ट (1983)

7-सैमी एंड रोजी गेट लेड (1987)

8-द डिसीवर्स (1988)

9-इन कस्टडी (1994)

10-जिन्ना (1998)

11-साइड स्ट्रीट्स (1998)

12- गुलिवर ट्रवेल्स (1996)

LIVE TV