‘हैरी’ ने किया नुकसान, भरपाई कर रहे किंग खान

इस साल शाहरुखमुंबई। शाहरुख खान के लिए साल 2017 की यादें कुछ खास नहीं रही हैं। जाते जाते भी ये साल किंग खान को करोड़ों की चपत लगाते हुए जा रहा। इस साल  शाहरुख न ही तो ऑडियंस को संतुष्‍ट कर पाए हैं, न ही बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल दिखा पाए हैं।

इस साल शाहरुख की 3 फिल्में पर्दे पर उतरीं और तीनों को मुंह की खानी पड़ी। दर्शक और फैंस ही नहीं खुद शाहरुख को भी ये उम्‍मीद नहीं थी कि बॉक्‍स ऑफिस पर उनकी फिल्‍मों का ऐसा हश्र होगा।

‘रईस’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी फिल्‍मों के निराशाजनक प्रदर्शन का असर किंग खान की कमाई पर पड़ना लाजमी था। बॉक्‍स ऑफिस पर खुद की शिकस्‍त भले किंग खान ने अपने लिए बर्दाश्‍त कर ली। लेकिन उनका बड़ा दिल ऐसा कुछ किसी और के साथ होते हुए नहीं देख पाया।

‘रईस’ और ‘डियर जिंदगी’ तो बॉक्‍स ऑफिस पर फिर भी ठीक गई। लेकिन ‘जब हैरी मेट सेजल’ के कलेक्‍शन से डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को भारी नुकसान पहुंचा था, जिसकी भरपाई अब किंग खान ने कर दी है।

यह भी पढ़ें: मंझे हुए ‘खिलाड़ी’ के इशारे पर हुई ‘अनुराट’ की चोरी वाली शादी

खबरों के मुताबिक, शाहरुख ने एन एच स्टूडियो को 15 प्रतिशत और अन्य डिस्ट्रीब्यूटर्स को करीब 30 प्रतिशत तक की नुकसान की भरपाई की है।

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘जब हैरी मेट सेजल’ महज 64 करोड़ 33 लाख का ही कलेक्‍शन कर पाई थी। जबकि केवल 80 करोड़ रूपये में तो फिल्‍म के आल इंडिया राइट्स ही लिए थे।

‘जब हैरी मेट सेजल’ का डायरेक्‍शन इम्‍तियाज अली ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट अनुष्‍का शर्मा थीं।

यह भी पढ़ें: नहीं रहा ये एक्‍टर… सुसाइड या मर्डर? उलझी मौत की गुत्थी

हालांकि ये सिलसिला पुराना है, शाहरुख ने ऐसा नुकसान कई बार सहा है। उन्‍होंने कई मौकों पर फिल्‍म की कम कमाई की वजह से डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को पैसे लौटाए हैं।

साल 2001 की ‘अशोका’, 2005 की ‘पहेली’ और 2015 की ‘दिलवाले’ के नुकसान की भरपाई भी शाहरुख ने खुद ही की थी।

LIVE TV