‘बब्बर’ के पलटवार पर ‘शाह’ का डबल रिवर्सल, मार दी ऐसी चोट कि बिखर गया हर वार

सोमनाथ मंदिरनई दिल्ली। सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदू रजिस्टर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम दर्ज होने के प्रकरण से जो बवाल खड़ा हुआ, वह शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। सियासी खींचा-तानी अब साम्प्रदायिकता का मुद्दा बनकर उभर रही है। धर्म के नाम की डींगे हांकने और खुद को प्रकांड पंडित जाहिर करने की होड़ अब न जाने कौन सा नया सुगूफा लेकर आने वाली है। ताजा मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेसी नेता राज बब्बर के बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने शाह के धर्म पर सवालिया निशान लगा दिया था।

चीन का सामना करने के लिए भारत में 6 नई परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण शुरू

खबरों के मुताबिक़ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि देश जानता है कि वह सात पुश्तों से हिंदू हैं।

बता दें एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने यह बात कही है। उनसे जब कांग्रेस के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि मैं हिंदू नहीं हूं, जो कि गलत बात है।’

‘मैं जन्म से हिंदू हूं, मैं सात पुश्तों से हिंदू हूं। आरोप का क्या करूं, पूरा गुजरात जानता है और पूरा देश जानता है यह बात।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का ज्ञान नहीं है तो क्या करूं। किसी साइट पर देख लिया होगा कुछ लिखा होगा। हजारों साइट्स हैं ऐसी।’

दरअसल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर कहा था कि वह हिंदू नहीं हैं।

कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने कहा था कि भाजपा अध्यक्ष धर्म से जैन हैं, लेकिन वह खुद को हिंदू बताते हैं। कांग्रेस के इसी आरोप पर अमित शाह ने यह जवाब दिया है।

बब्बर की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा के बाद आई है। राहुल हाल ही में सोमनाथ मंदिर गए थे। वहां उनका नाम गैर हिंदुओं के रजिस्टर में दर्ज पाया गया, जिसके बाद हिंदू और गैर हिंदू पर विवाद शुरू हुआ था।

आतंकवाद को किसी खास धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता : सुषमा स्वराज

बब्बर ने आगे इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि राहुल शिव भक्त हैं और उनके यहां लंबे समय से भगवान शिव की पूजा होती रही है।

बता दें सोमनाथ दौरे पर विवाद के अगले दिन राहुल ने कहा था कि वह और उनका परिवार शिवभक्त है। लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए वे धर्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहते।

कांग्रेसी नेता ने कहा, “अमित शाह खुद को हिंदू बताते है। मगर वह जैन हैं। जहां तक राहुल गांधी की बात है, तो उनके घर में लंबे समय से भगवान शिव की पूजा होती रही है। इंदिरा गांधी भी रुद्राक्ष पहनती थीं, जो सिर्फ शिव भक्त ही पहनते हैं।”

बब्बर ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “इंसान जहां पैदा होता है। वही उसका धर्म होता है। वह किस पद्धति में है। किस पूजा को करता है। उसका कौन आराध्य है। उसके लिए वह ढोल नहीं बजाता। यहां जो अमित शाह अपने आप को हिंदू कहते हैं। वह तो जैन हैं। पहले तय करें कि जैन हैं या हिंदू हैं। क्योंकि जैन धर्म तो अलग है न।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV