सेना के ऑपरेशन ऑल आउट से घबरा कर अलगाववादियों ने किया कश्मीर बंद का आह्वान

रिपोर्ट- करनदीप सिंह

जम्मू कश्मीर। सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट से घबराए अलगाववादियों ने आज कश्मीर बंद का आह्वान किया है। अलगाववादियों द्वारा सोमवार को किए गए  बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

sainik

प्रमुख स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती रहेगी। हिंसा की आशंका में घाटी में रेल सेवाएं बारामुला से बनिहाल के बीच स्थगित रहेंगी। हालांकि, कश्मीर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में मनाया मोदी का Birthday, जिसे देखकर खौला भाजपा का खून

हुर्रियत (जी) प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी, हुर्रियत (एम) प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के नेतृत्व वाले ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप की ओर से यह आह्वान किया गया है। घाटी में आए दिन कासो के विरोध में लोगों से बंद रखने की अपील की गई है।

LIVE TV