शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 509 अंक नीचे हुआ बंद

मुंबईदेश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 509.04 अंकों की गिरावट के साथ 37,413.13 पर और निफ्टी 150.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.32 अंकों की तेजी के साथ 38,017.49 पर खुला और 509.04 अंकों या 1.34 फीसदी गिरावट के साथ 37,413.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,043.27 के ऊपरी और 37,361.20 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें:- जीएसटीआर-1 दाखिल करने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ी

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें कोल इंडिया (0.95 फीसदी), एनटीपीसी (0.36 फीसदी), इंफोसिस (0.31 फीसदी), एम एंड एम (0.26 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.26 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा स्टील (3.46 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.21 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (3.06 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.03 फीसदी) और आईटीसी (2.92 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,006.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 1.37 अंकों की गिरावट के साथ 16,488.01 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 11,476.85 पर खुला और 151.00 अंकों या 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,479.40 के ऊपरी और 11,274.00 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें:-भारतीय कंपनियों के लिए ‘मूडीज’ ने दी बुरी खबर, बताया रुपये गिरने से हो रहा ये बड़ा नुकसान

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (2.25 फीसदी), दूरसंचार (2.20 फीसदी), रियल्टी (1.78 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.67 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 874 शेयरों में तेजी और 1,841 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

देखें वीडियो:-

LIVE TV