फर्रुखाबाद में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भिड़ीं, मारपीट से कार्यालय में मची अफरातफरी

फर्रुखाबाद के विकासखंड कायमगंज ब्लाक कार्यालय में ब्लाक दिवस के दौरान स्वयं सहायता समूह कार्यालय में, ग्राम पंचायत कायमगंज गिर्द निवासी अर्शी फातिमा और किरन हुसैन किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गईं और उनमें जमकर मारपीट हुई।