मेघालय चुनाव : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

शिलांग। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। राज्य में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता वाली भाजपा की केंद्रीय चयन समिति ने खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद के पूर्व कांग्रेस सदस्य मॉफिनियांग को उमरोइ विधानसभा सीट और मॉवहाटी विधानसभा सीट से बन बुहाई मकदोह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

मेघालय चुनाव

शुक्रवार को भाजपा ने अपने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें चार पूर्व विधायकों के भी नामों को शामिल किया गया था जिन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेसनीत मेघालय संयुक्त गठबंधन सरकार को समर्थन दे रखा था।

यह भी पढ़ें:- ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, पर रानी तेरी खैर नहीं’ …वसुंधरा के खिलाफ बगावत के सुर

इन पूर्व विधायकों में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य व महिला कल्याण मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व उपसभापति संबोर शुल्लाई और दो निर्दलीय विधायक जस्टिन दखर और रोबिनुस सिंग्कोन शामिल हैं।

हालांकि भाजपा ने राज्य इकाई के अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह की बहन वॉयलेट लिंगदोह को टिकट नहीं देकर पूर्व संसदीय सचिव जस्टिन दखर को टिकट दिया है। दखर ने विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा का हाथ थाम लिया था।

यह भी पढ़ें:- पंजाब के मुख्यमंत्री की अपील… मंत्री और विधायक खुद जमा करें अपना इनकम टैक्स

लिंगदोह जयंती हिल्स स्वायत्त जिला परिषद की सदस्य हैं। वह नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गई हैं और विधानसभा चुनावों में खिलेहरीत निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।

भाजपा का कहना है कि छह मार्च को कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने को लेकर वह आश्वास्त है। पार्टी का पिछले चुनावों में यहां खाता भी नहीं खुला था।

LIVE TV