‘मोदी तुझसे बैर नहीं, पर रानी तेरी खैर नहीं’ …वसुंधरा के खिलाफ बगावत के सुर

नई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इसकी वजह हालिया उपचुनाव में मुख्यमंत्री साहिबा के नेतृत्व में भाजपा को मिली करारी हार है। अब आलम ये है कि पार्टी के अन्दर भी उनके खिलाफ सुर उठने लग गए हैं।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

दरअसल, राजस्थान में हुए उपचुनाव में भाजपा तीनों ही सीटों पर बुरी तरह पराजित हुई है। बीजेपी नेता इस हार से बेहद चिंतित हैं इसलिए अब राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी आलाकमान नए सिरे से कवायद में जुट गया है।

ऐसे में अटकलें तेज है कि कुछ ही दिनों में संगठन में बड़े बदलाव और राजस्थान को लेकर कुछ अहम फैसले सुनने को मिल सकते हैं।

फिलहाल परिवर्तन के मूड में नहीं

विधानसभा चुनाव से महज आठ महीने का समय बचा है। और इस बड़े चुनाव से पहले भाजपा फिलहाल मुख्यमंत्री बदलने के मूड में नजर नहीं आ रही।

हालांकि पार्टी ने अभी भी सभी विकल्प खुले रखे हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि चुनाव से ऐन पहले इस तरह के बदलाव का मेसेज यही जाएगा कि खुद पार्टी ने ही सिंधिया सरकार को नाकाम मान लिया है। इसका चुनाव पर बुरा असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- पंजाब के मुख्यमंत्री की अपील… मंत्री और विधायक खुद जमा करें अपना इनकम टैक्स

वहीँ सूत्रों का कहना है कि इन चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के भीतर सबसे अधिक नाराजगी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को लेकर है। इसी मकसद से पार्टी का एक खेमा लगातार आलाकमान के समक्ष गुहार लगा रहा है।

भाजपा को लगा है तगड़ा झटका

ख़बरों के मुताबिक, जिस तरह से राजस्थान की दोनों लोकसभा सीटों और विधानसभा की सीट पर बीजेपी को पराजय का सामना करना पड़ा है, उससे पार्टी आलाकमान को भी जोरदार झटका लगा है।

वहीँ पार्टी को राज्य की ओर से बार-बार जानकारी दी जा रही थी कि लोकसभा की दोनों सीटों पर पार्टी की स्थिति ठीक है और दोनों सीटें जीत सकती है। लेकिन जब नतीजे आये तो सारे दावे हवा हो गए।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी पर ‘हार्दिक प्रहार’… हवा हुए सारे वादे, बस आधार लिंक करने के लिए बनाई सरकार

ख़बरों के मुताबिक, सूबे में जनता को राजे सरकार पर से विश्वास कम होता जा रहा। और उपचुनाव नतीजे के बाद नारे भी लग रहे थे, ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, पर रानी (वसुंधरा राजे)तेरी खैर नहीं’।

देखें वीडियो:-

LIVE TV