NASA DART सर्च करने से हो जाएगी आपकी स्क्रीन टेढ़ी, जानिए गूगल क्यों कर रहा ऐसा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मिशन की सफलता के बाद अब सर्ज इंजन गूगल ने अपने यूजर्स को इस कामयाबी से जोड़ने के लिए एक ईस्टर एग प्रस्तुत किया है।अगर आप गूगल पर NASA DART टाइप करके सर्च करेंगे, तो एक सैटेलाइट स्क्रीन पर चलती हुई दिखेगी। इसके बाद आपकी डिवाइस की स्क्रीन टेढ़ी हो जाएगी।

विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने एक मजेदार ईस्टर एग पेश किया है। अगर आप गूगल पर NASA DART टाइप करने के बाद सर्च करेंगे तो स्क्रीन पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का DART स्पेसक्रॉफ्ट उड़ता हुआ नजर आएगा. बड़ी बात यह है कि इसके आते ही एक धमाका होगा और आपकी स्क्रीन टेढ़ी हो जाएगी. यूजर्स को धमाके से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सब एनिमेशन के जरिए होगा. दरअसल, नासा के DART स्पेसक्रॉफ्ट ने अपना मिशन सफलतापूर्वक खत्म किया है। Mission की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने ये ईस्टर एग पेश किया है।

Apple बनाएगा मेड इन इंडिया iPhone ! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

गूगल पर सर्च करें NASA DART
अब Google की ख़ास ट्रिक का आनंद लेने के लिए यूजर्स को गूगल पर पर बस NASA DART लिखकर सर्च करना है। NASA DART को सर्च करते ही स्क्रीन पर एक स्पेसक्रॉफ्ट उड़ता हुआ नजर आएगा। यह बाईं तरफ से आते हुए दायीं ओर जाएगा। इसके बाद इसमें एनिमेशन के जरिए धमाका होगा। धमाका होते ही आपकी स्क्रीन एक तरफ झुक जाएगी. यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे आपकी डिवाइस को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

WhatsApp देगा अब Google Meet-Zoom को टक्कर, आ रहा ये खास फीचर

LIVE TV