Apple बनाएगा मेड इन इंडिया iPhone ! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Apple iPhone Manufacturing को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से आईफोन प्रोडक्शन से जुड़ी कई अहम जानकारियों का खुलासा हुआ है। जानिए क्या है मामला।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि एप्पल 2022 के अंत तक लेटेस्ट iPhone 14 का 5 प्रतिशत प्रोडक्शन भारत में कर सकता है।

माना जा रहा कि iPhone मॉडल्स के प्रोडक्शन को लेकर Apple ने अब चीन को छोड़ भारत की तरफ रुख करने की प्लानिंग कर ली है। इसके साथ ही 2025 तक कंपनी का लक्ष्य है कि एप्पल 25 फीसदी अपने आईफोन प्रोडक्शन को भारत में शुरू कर सकता है।

1299 रुपये में boAt की धमाकेदार Smartwatch, फीचर्स हैरान रह जाएंगे आप

भारत सरकार द्वारा इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग हब बनने का पूरा प्रयास किआ जा रहा है। इसके लिए भारत ने फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसी बड़ी कंपनियों को सब्सिडी भी ऑफर की है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि भारत के साथ साथ एप्पल वियतनाम में भी iPad और एप्पल वॉच का 20 फीसदी और एयरपॉड्स का 65 फीसदी प्रोडक्शन करेगी। Samsung ने भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में पहचाने के बाद भारत में अपनी सबसे बड़े फैक्टरी को सेटअप कर दिया है। वहीं, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi, Vivo, Oppo और OnePlus जैसी कंपनियां भी अपने कई हैंडसेट स्थानीय रूप से भारत में ही एसेंबल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अब तक Apple की ओर भारत में आईफोन प्रोडक्शन को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि आखिर कब तक भारत में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है।

Healthy Tips: बस इतनी ही मात्रा में रोज लें नमक, चीनी और तेल , WHO ने दी चेतावनी

LIVE TV