डीएम के आदेश पर शुरू हुई खाद्यान गोदामों की जांच, बड़े घोटाले का होगा खुलासा

रिपोर्ट- शरद श्रीवास्तव

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में बीती रात जिलाधिकारी के निर्देश पर सील किये गये खाद्यान गोदामों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम द्वारा स्टाक रजिस्टर और गोदाम में बचे अनाजों का मिलान कराया जा रहा है। जिसके बाद जांच जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा करायी जा रही इस जांच में बड़े खुलासे का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमे पूर्ति विभाग और, विपड़न विभाग और कोटेदारों के बड़े घोटाले उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।

खाद्दान की जांच

बताते चलें कि आये दिन कोटेदारों और पूर्ति विभाग के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी कि खाद्यान पात्रों तक नही पहुंच पाता और इन विभागों द्वारा हर महीनें लाखों का घोटाला किया जाता है। इसी के मद्देनजर कल जिलाधिकारी विवेक कुमार ने जिले के दो गोदामों का औचक निरीक्षण करवाया जिसमें खाद्यान विभाग के गोदाम में करीब 4500 बोरे अनाज ज्यादा पाये गए, जिसकी अनुमानित लागत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है।

दरअसल जो अनाज गरीबों के वितरण के लिये आता है उसे पार्टी विभाग, विपड़न विभाग और कोटेंदार की मिलीभगत से ओवर उठाया ही नही जाता। महीने के अंत मे इन अनाजों को खाद्यान विभाग द्वारा अच्छे पैसों में बेच दिया जाता है। इस बात की भनक के चलते जिलाधिकारी ने एक टीम तैयार कराई और रात में ही जिले के खाद्यान विभाग के सभी 12 गोदामों को सील करा दिया।

यह भी पढ़े: हाईकोर्ट ने दिलाई जनता को राहत, हड़ताल करने वाले मेट्रो कर्मियों से कहा ‘अभी रूक जाओ’

डीएम द्वारा एक जांच टीम बनाई गई है जो आज इन गोदामों ओर स्टाक रजिस्टर और गोदाम में रखे अनाज का मिलान करवा रही है। आप देख सकते हैं कि जांच टीम इस समय खाद्यान विभाग के गोदाम में अपनी जांच पड़ताल कर रही है। दोपहर बाद ये जांच टीम रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस जांच में अनाज माफियाओं का एक बड़ा घोटाला उजागर होगा।

LIVE TV