मऊ।सदर तहसील अंतरगरत रणवीरपुर निवासी मनोज, विनोद, प्रमोद,मल्लाह के रिहायसी मड़ई में अचानक दोपहर करीब 1.30 बजे आग लग गयी । स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सुचना ज्योही सदर उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह को मिली वह मौके पर पहुच गये। और पीड़ित परिवार को तत्काल खाने -पीने की व्यवस्था के लिये 4 बोरा गेहू 6 बोरा चावल 30 किलो आटा सहित प्रत्येक परिवार को एक- एक सेट बर्तन व सब्जिया तक मुहैया कराये।वही इसकी सूचना पाते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव भी मौके पर पहुच गये। और प्रत्येक पीड़ित परिवार को 7900 रुपये का चेक प्रदान करते हुये आवास भी मुहैया कराने की बात कही।इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अमरनाथ रॉय व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।