छात्रा की फोटो वायरल करने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा

फोटो वायरलदेहरादून। सोशोल मीडिया पर अश्लील फोटा हो या वीडयो दोनों का वायरल होना इस कलयुगी जमाने में लोगों के लिऐ खिलवाड़ हो गया है। हर रोज कोई न कोई इस तरह की घिनौनी करतूतों को वायरल करता रहता है। ऐसा ही एक मामला क्लेमनटाउन से आया है। यहां एक छात्र ने छात्रा की मीडिया पर फोटो वायरल कर दी। गुस्साए छात्रा के पिता ने इस पूरे मामले की तहरीर पुलिस में दी, और पुलिस ने उस ओरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र स्थित एक शैक्षिक संस्थान परिसर में एक छात्र ने छात्रा से अश्लील हरकत की, जिसकी उसने फोटो निकाल फिर सोशल मीडिया व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपलोड कर वायरल कर दी। जिसेसे नाराज पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बीर राधा शेरपा ने अपने नाम किया डांस प्लस 3 का खिताब

एसओ क्लेमनटाउन डीएस नेगी ने बताया कि संस्थान परिसर में बस के पीछे खड़े होकर छात्र-छात्र आपस में अश्लील हरकत करने के बाद छात्र ने फोटो वायरल कर दी। इस पर गुस्साए छात्रा के पिता ने छात्र के खिलाफ फोटो वायरल करने को लेकर क्लेमनटाउन थाने में तहरीर दी।

एसओ नेगी ने बताया कि आरोपी छात्र ओंकार सिंह निवासी शिवपुरा, जिला शिवपुरा (बिहार) के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी  है। पीड़ित छात्र और आरोपी छात्र एक ही संस्थान में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करि लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द कार्रवाई की जाएगी।

BHU में नहीं थम रही छेड़छाड़ से लगी आग, 1200 छात्रों पर एफआईआर, कैंपस में पुलिस का डेरा

LIVE TV