School Reopening: श्रीनगर में 10वीं और 12वीं कक्षा के खुले स्कूल, बच्चों के चेहरों पर लौटी रौनक

देश में कोरोना की तीसरी महामारी लहर रोकने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर हर गुजरते हर पल के साथ कोविड-19 के केस कई राज्यों में काफी कम होते जा रहे हैं। ऐसे में श्रीनगर में कोरोना के केस कम होने पर स्कूल खोल दिए गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, श्रीनगर में कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल सोमवार यानि आज से खोल दिए गए हैं। इसी के साथ ही शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू होने पर छात्र काफी खुश हुए।

इससे पहले मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक स्कूलों को 20 सितंबर से फिर से शुरु करने का फैसला किया है, हालांकि इनमें विद्यार्थियों की उपस्थिति की सीमा 50 प्रतिशत तय की गई है।

आपको बता दें कि राज्य के शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से शुरु करने की अनुमति दी थी। अब यह भी निर्णय लिया गया है कि 20 सितंबर से आवासीय विद्यालयों में 8वीं से 12वीं की कक्षाएं शत प्रतिशत विद्यार्थियों के साथ संचालित की जा सकेंगी।

LIVE TV