SBI लाया अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात, दो साल तक EMI चुकाने से मिलेगी राहत

कोरोना वायरस ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। जहां एक तरफ इस वायरस के संक्रमण का प्रकोप कई लोगों को अपनी चमेट में लो चुका है, जिसमें कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस ने देश की आर्थिक स्तिथि को भी हिला कर रख दिया है। इस वायरस के कारण कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है।

अगर कोरोना वायरस के प्रकोप से लगे लॉकडाउन में आपकी नौकरी भी चली गई है, और आप परेशान हैं कि होम लोन या कार लोन की इएमआई(EMI) कैसे चुकाएंगे तो आपको परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) अपने ग्रहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर सामने आया है।

यह भी पढ़ें : कीवी के फेसपैक से निखारे त्वचा, ऐसे बनाएं ऑयली और ड्राई स्किन के लिए फेसपैक

एसबीआई(SBI) ने अपने ऐसे ही ग्राहकों के लिए एक सुविधा शुरू की है। आपको बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने अपने रिटेल लोन ग्राहकों के लिए पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर आप अपने किसी भी लोन की रिस्ट्रक्चरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने का तरीका :

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) की इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को ब्रांच आने से पहले इस पोर्टल के जरिए अपनी योग्यता को चेक करना होगा। जिसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) की वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर आवेदन ज़रूरी है। इसके लिए आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आवेदन करने के बाद आपको पता चलेगा कि आप इस मोरेटोरियम के योग्य हैं या नहीं।

यदी आप इसके लिए योग्य पाए गए तो आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे लेकर आपको बैंक की शाखा में जाना होगा। यहां आपको आगे की कागज़ी कार्रवाई को पूरा करना होगा। आपको बता दें, यह रेफरेंस नंबर सिर्फ 30 दिन तक ही वैलिड होगा। रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही पूरी होगी।

LIVE TV