कीवी के फेसपैक से निखारे त्वचा, ऐसे बनाएं ऑयली और ड्राई स्किन के लिए फेसपैक

कीवी न सिर्फ हमारी सेहत बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी साबित होता है। कीवी में पाए जाने वाले पोष्टिक तत्व हमारी त्वचा को निखारने में बहुत फायदेमंद होते हैं। कीवी का फेस पैक लगाने से स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का निवारण होता है। आइए जानते हैं कीवी का फेस पैक बनाने की विधि…

1.ऑयली स्किन के लिए कीवी का फेसपैक : ऑयली स्किन वालों के लिए भी कीवी का फेसपैक बहुत फायदेमंद होता है। फेसपैक बनाने के लिए आप कीवी का पल्प लें और उसमें एक चम्मच नीबू का रस डाल दें और इसके बाद दोनों को अच्छे से मिलाएं और अपने स्किन पर लगा ले। इसके बाद 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो कर साफ कर लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपकी त्वचा बेदाग और निखरी लगेगी।

यह भी पढ़ें : सेब है पौष्टिक तत्वों से भरपूर, जानें सेब खाने के लाभ

  1. ड्राई स्किन के लिए कीवी का फेसपैक:
    अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसके लिए भी आप कीवी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राई स्किन के लिए कीवी का फेसपैक बनाने के लिए कीवी का पल्प लें और मैश किया हुआ केले और एक चम्मच दही ले। इन सभी को अच्छे से मिला लें और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह पेस्ट सूख जाए तो सूखने के बाद अपने चेहरे को धो लें।
LIVE TV