15 साल बाद साथ नजर आएगी ये जोड़ी, आज भी है पहले जैसी केमिस्ट्री

सतीश कौशिकमुंबई: फिल्म ‘वो सात दिन’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘दीवाना मस्ताना’ में एक साथ काम करने वाले अभिनेता अनिल कपूर और सतीश कौशिक 15 साल बाद एक बार फिर ‘फन्ने खान’ में देखा जा सकता। अनिल और सतीश ने कहा है कि उनके बीच की केमिस्ट्री पहले जैसी ही है। कौशिक ने ट्वीट किया, “एक अभिनेता के रूप में अनिल कपूर के साथ 15 साल बाद शुटिंग करके काफी खुशी हुई। ‘वो सात दिन’ से ‘फन्ने खान’ तक दोनों के बीच रिश्ता वहीं है।”

अनिल ने जवाब दिया, “ऐसा लग रहा है कि एक दिन भी नहीं बीता है। हम दोनों का रिश्ता पहले जैसा ही है। आपके साथ फिर से काम करके बहुत खुश हूं।”

कौशिक ने अनिल की ‘रूप की रानी चोरो का राजा’, ‘बधाई हो बधाई’ और ‘हम आपके दिल में रहते है’ जैसी फिल्मों को निर्देशन किया है।

यह भी पढ़ें : छोटी दिवाली पर सलमान का बड़ा धमाका, नजर आया दमदार लुक

इन दोनों की फिल्म ‘फन्ने खान’ को निर्देशन अतुल मांजरेकर कर है। इस फिल्म के निर्माता है राकेश ओम प्रकाश मेहरा। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के साथ राजकुमार राव ओर ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आएंगी।

LIVE TV