छोटी दिवाली पर सलमान का बड़ा धमाका, नजर आया दमदार लुक
मुंबई : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. इस पोस्टर में सलमान ने दिवाली गिफ्ट के बारे में पूछा है साथ ही क्रिसमस में मिलने का वादा किया है. सलमान ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
इस पोस्टर में सलमान गन के साथ नजर आ रहे हैं. बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर अब्बास जफर ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि इस दिवाली सलमान अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि कोई भी जख्मी टाइगर की तरह शिकार नहीं कर सकता है और टाइगर आ रहा है.
इस पोस्टर के बाद फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार रहेगा. पहली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी सलमान का खूंखार अंदाज देखने को मिलेगा. पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म भी जबरदस्त होगी.
यह भी पढ़ें : गुस्से, पागलपन और मारपीट से भरा दिखा बिग बॉस का ये टास्क
ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. इस फिल्म को सभी को काफी उम्मीदें थीं.
टाइगर ज़िंदा है सलमान की साल 2017 की दूसरी फिल्म है. बीते दिनों सलमान और कटरीना की शूटिंग की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
Diwali Gift…. pasand aaya? Ab Christmas pe milna… #tigerzindahai pic.twitter.com/ZRReba4oGQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 18, 2017