सरदार पटेल जयंती: ‘रन फॉर यूनिटी’ को पीएम मोदी ने किया रवाना, कहा- नाम को मिटाने की हुई कोशिश

सरदार वल्लभभाई पटेलनई दिल्ली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. इस दौरान दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई लोग पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

चीन बना रहा भारत को हिलाने का प्लान, तैयार हो रही ‘ब्रम्हपुत्र’ को जकड़ने की तकनीक

सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी ने जनता को किया संबोधित

मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “आज सरदार साहब की जन्मतिथि है और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए खपा दिया. आजादी के बाद भी सरदार पटेल ने अपने कौशल्य और शक्ति के द्वारा देश को संकटों को बचाया और देश को एक सूत्र में बांधा.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने साम-दाम-दंड-भेद, कूटनीति और रणनीति के जरिये देश को एक सूत्र में बांधा. सरदार पटेल को हमारी देश की युवा पीढ़ी से परिचित नहीं कराया, इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के नाम को मिटाने की कोशिश की गई”.

पीएम मोदी ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि आजादी के बाद सरदार पटेल को जल्द ही भुलाया जा रहा है. लेकिन आज रन फॉर यूनिटी के जरिए हमें सरदार साहब को फिर याद कर रहे हैं. मोदी बोले कि विश्व की हर परंपरा को भारत अपने में समेटे हुए है.

पीएम ने कहा कि कुछ लोग एक दूसरे को मारने में लगे हुए हैं, लेकिन इस दौर में भी भारत एकता के सूत्र में बंधा हुआ है. कई लोगों ने सरदार साहब के योगदान को भूलने की कोशिश की. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. आज इस कार्यक्रम से राजेंद्र बाबू की आत्मा को शांति मिल रही होगी.

रेलवे की ‘मरम्मत’ के लिए एक हुए भारत और इटली, 6 समझौतों पर लगी मुहर

सरदार ने किस तरह पूरे देश को एक किया, इसका पता हर पीढ़ी को पता होना चाहिए. जब सरदार साहब की जयंती को 150 साल होंगे, उस समय हमें देश की एकता को और भी आगे बढ़ाना होगा. 2022 में आजादी को 75 साल हो रहे हैं, हम सभी को एक संकल्प लेना चाहिए और उसे पूरा करना चाहिए.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है. रन फॉर यूनिटी में शटलर पीवी सिंधु, महिला क्रिकेट की कैप्टन मिताली राज और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह हिस्सा ले रहे हैं.

LIVE TV