लीक हो गया ‘केदारनाथ’ में सारा का फर्स्ट लुक, तस्वीर हुई वायरल
मुंबई। सारा अली खान लंबे समय से बॉलीवुड में डेब्यू करने की वजह से खबरों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर की वजह से सारा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। फिल्म केदारनाथ में सारा का फर्स्ट लुक लीक हो गया हो गया है।
अबतक केदारनाथ के सेट से सारा और सुशांत सिंह राजपूत की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। किसी भी तस्वीर में उनका फिल्म का लुक देखने को नहीं मिला था। वायरल हो रही तस्वीर में फिल्म में सारा का लुक नजर आया है। इस तस्वीर में सारा सफेद और गुलाबी रंग के सूट में छाते के साथ नजर आ रही हैं।
इससे पहले फिल्म केदारनाथ का पोस्टर और मोशन पोस्टर लॉन्च हो चुका है। फिल्म की सबसे पहली झलक अगस्त के महीने में देखने को मिली थी। फिल्म का मोशन पोस्टर 19 अगस्त और पोस्टर 5 सितंबर को लॉन्च हुआ था।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘मास्टर स्टोरीटेलर’ के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं हस्तियां
मोशन पोस्टर में उत्तरांखंड की वादियों के अलावा त्रिशूल नजर आया था। अगले पोस्टर में केदारनाथ मंदिर के अलावा, गंगा में तैरती नाव, हिमालय की चोटी, एक ज्योति, भगवान शिव का त्रिशूल नजर और शिव जी की मूर्ति दिखाई दी थी। जहां पहले पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया था, ‘Love is a pilgrimage!’ वहीं दूसरे पोस्टर के दौरान ‘A journey of faith…and love !!Come join us with’ कैप्शन दिया गया था।
यह भी पढ़ें: वीकेंड का वार में गुस्से से भरे सलमान, बिना नॉमिनेशन प्रियांक को किया बाहर
इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता की बेटी सारा खान डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सुशांत और सारा ने केदारनाथ के दर्शन किए थे। दोनों की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं।
पोस्टर रि लीज से पहले ट्विटर पर अभिषेक कपूर ने लिखा- कॉय पो चे में मैंने इस एक्टर (सुशांत के) भीतर के तूफान को महसूस किया था और अब वह वापस आ रहा है.. इस बार वह और ज्यादा भूखा और तैयार है।
With immense pride … with love and magic from the land of Shiva .. #Kedarnath …we present #SaraAliKhan ?⚡? pic.twitter.com/Bosijg7TZG
— KriArj Entertainment (@kriarj) October 7, 2017
Love is a pilgrimage! #KedarnathMotionPoster: https://t.co/vPIngqKXlb First look coming soon! #SaraAliKhan @Abhishekapoor @kriarj
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) August 19, 2017
A journey of faith…and love !!Come join us with #KedarnathFirstLook#SaraAliKhan @Abhishekapoor @Kriarj @balajimotionpic @TSeries pic.twitter.com/FTcoUy3nUO
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) September 5, 2017