वीकेंड का वार में गुस्से से भरे सलमान, बिना नॉमिनेशन प्रियांक को किया बाहर
मुंबई। बिग बॉस सीजन 11 का पहला हफ्ता काफी झगडे और लड़ाई से भरा रहा। पूरे हफ्ते कंटेस्टेंट की हरकतें देखने के बाद वीकेंड का वार का मौका था। शनिवार की शाम से हर कोई इस इंतजार में था कि किसके बजेंगे 12 और किसके सलमान का गुस्सा फूटने वाला है। पहले हफ्ते के वीकेंड का वार में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबको 440 वोल्ट का झटका दे दिया।
पहले वीकेंड के वार में कुछ ऐसा हो गया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। पहले हफ्ते घर में हुई गाली गलौज और झड़प के बाद हर किसी को अंदाजा था कि सलमान सबकी अच्छे से क्लास लेने वाले है लेकिन जो हुआ वह तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
पहले वीकेंड के वार में कोई वोटिंग के द्वारा एलिमिनेट नहीं बल्कि सलमान के द्वारा घर से निकाल दिया गया है। शनिवार की रात गुस्से में नजर आए सलमान ने वह कर दिया जो बिग बॉस के इतिहास में आजतक पहले हफ्ते में कभी नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें: शादी के अटूट बंधन में बंधे नागा और सामंथा, देखें तस्वीरें
घर के एक कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा को सलमान ने घर से बाहर निकाल दिया है। बिग बॉस के पिछले कुछ वैसे तो कई कंटेस्टेंट रह चुके हैं जिन्हें शो के मेकर्स और सलमान घर से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। लेकिन पहले हफ्ते में ऐसा कभी नहीं हुआ था।
पहले हफ्ते की शुरुआत से शुरू हुई लड़ाई आखिरी दिन तक हथापाई में बदल गई थी। वीकेंड के वार से पिछली रात तकरीबन 11:30 बजे आकाश ददलानी, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा में भिड़ंत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: सामने आई योगी की जिंदगी की पहली झलक, ट्रेलर लॉन्च
ये भिड़ंत इस कदर बढ़ गई कि प्रियांक हाथापाई पर उतर आए। बता दें, आकाश और विकास के बीच शुरू हुई कहासुनी के दौरान आकाश ने विकास को गे कह दिया। इसके बाद दोनों के बीच गालियों का सिलसिला शुरू हो गया। उस वक्त प्रियांक दोनों के झगड़े में अचानक से कूद पड़े और उन्होंने आकाश को आकर तेजी से धक्का दे दिया।
बिग बॉस के नियम के मुताबिक कोई भी केंटेस्टेंट किसी पर भी हाथ नहीं उठा सकता है। नियम के मुताबिक प्रियांक झगड़े के दौरान फिजिकल हो गए थे। प्रियांक के ऐसा करने से सलमान के गुस्से का पारा काफी बढ़ गाया था और उन्होंने प्रियांक को घर से जाने के लिए कह दिया।
हालांकि अभी प्रियांक को घर से निकलते नहीं दिखाया गया है। आगे क्या होगा ये आज रात के एपिसोड में पता चलेगा।