सोनम की शादी से पहले इमोशनल हुए चाचू, शेयर की तस्‍वीर

मुंबई। सोनम कपूर की डोली उठने में दो ही दिन की देरी है। 8 मई को सोनम और आनंद आहूजा जन्‍मों-जन्‍मों के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। दोनों के बीच का प्‍यार का रिश्‍ता शादी के बंधन में बंध जाएगा। सोनम घर में सबकी लाडली रही हैं और जब लाडली की शादी हो तो हर एक मेंबर का एक्‍साइटेड और इमोशनल होना लाजमी है।

सोनम कपूर की डोली

सोनम की संगीत सेरीमनी के लिए एक्‍साइटमेंट दिखाते हुए उनके भाई हर्षवर्धन कपूर और अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर तस्‍वीर और वीडियो शेयर किए हैं। दोनों भाई जहां तस्‍वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं वहां सोनम के चाचू संजय कपूर भला कहां पीछे रहने वालों में से हैं।

चाचू संजय ने इंस्‍टाग्राम पर दो तस्‍वीरें पोस्‍ट करके अपने मिले जुले इमोशन को शेयर किए है। एक तस्‍वीर में संजय सोनम के घर के बाहर भांगड़ा करते हुए ‘चाचू इज रेडी, बल्ले बल्ले’ का कैप्‍शन दिया है। वहीं दूसरी तस्‍वीर 20 साल पहले की है जब सोनम ने अपने चाचू की शादी में जमकर डांस किया था। संजय के दोनों ही पोस्‍ट से उनके अलग अलग इमोशन देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें: चीन में आई बाहुबली 2 की आंधी, तबाह हुए ‘खान’ फिल्‍मों के रिकॉर्ड

चाचू के अलावा अर्जुन कपूर ने भी एक तस्‍वीर शेयर की है। वह हर्षवर्धन और वरुण धवन के साथ हैं। बीते दिन एक वीडियो सयामने आया था जिसमें सोनम की संगीत सेरीमनी के लिए वरुण ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ पर प्रैक्‍टिस कर रहे थे। संगीत प्रैक्‍टिस की वायरल तस्‍वीरों में रिया कपूर और करण जौहर भी नजर आए थे।

The chacha is ready , balle balle 🎉🎉🕺🕺

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on May 4, 2018 at 9:22am PDT

 

 

सोनम कपूर की डोली

LIVE TV