चीन में आई बाहुबली 2 की आंधी, तबाह हुए ‘खान’ फिल्‍मों के रिकॉर्ड

मुंबई। एस राजामौली की फिल्म बाहुबली की दोनों सीरीज को बेशुमार प्‍यार मिला है। इसके पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए ही मेकर्स ने दूसरे पार्ट पर भारी खर्चा किया था। बाहुबलि: द कन्क्‍लूजन को देश में पर्दे पर पिछले साल 28 अप्रैल को उतारा गया था। पिछले साल से फिल्‍म ने जो रिकॉर्ड तोड़ने और कमाई करनी शुरू की वो रफ्तार अभी तक धीमी नहीं हुई है।

एस राजामौली की फिल्म

एक साल बाद हालात में बदलाव सिर्फ जगह का है। पहले बाहुबली 2 की आंधी ने देश के बॉक्‍स ऑफिस पर तहस-नहस मचा रखी थी अब ये आंधी चीन तक पहुंच गई है। 4 मई को बाहुबली: द कन्‍क्‍लूजन चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई है। दो दिन में ही इसने तहलका मचा दिया है।

इतने कम समय में ही इसने रिकॉर्ड तोडने शुरू कर दिए हैं। इसकी पहली झलक तो पहले दिन ही सामने आ गई थी जब इस फिल्‍म ने सलमान खान और आमिर खान की फिल्‍मों को पटखनी दे दी। बाहुबली ने फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन के मामले में दंगल और बजरंगी भाईजान को मात दे दी थी।

हालांकि सलमान और आमिर को मात दे चुकी यह फिल्म इरफान खान की फिलम ‘हिंदी मीडियम’ को नहीं पछाड़ पाई। बाहुबली 2 ने चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर 19 करोड़ की कमाई की जबकि दंगल ने 14 करोड़ और बजरंगी भाईजान ने 12 करोड़ कमाए थे। इन सबसे ऊपर हिंदी मीडियम ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी जिस आंकड़े को अभी तक कोई पार नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें: विदेश में झमाझमा नोट छाप रही भरत अने नेनू, अबतक हुई इतनी कमाई

चीन में बाहुबली 2 ने दो दिन में 37 करोड़ की कमाई कर ली है। इसे 7000 स्‍क्रीन पर उतारा गया है। इस बात की जानकारी मूवी क्रिटिक रमेश बाला ने दी है। अभी तो केवल दो दिन हुए है बाहुबली 2 के लंबे सफर में और भी कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

 

LIVE TV