Samsung का Galaxy F22 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके शानदार फीचर्स

Samsung ने मंगलवार को अपना Galaxy F22 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन 4 GB रैम और 64 GB और 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन को अभी खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। आइए जानते है इस फोन के स्पेसिफिकेशंस….

कीमत और कलर

Samsung Galaxy F22 के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। जबकि इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 14,499 रुपये है। ये फोन आपको डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर मिलेगा।

फीचर्स

वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसका रिजॉल्यूशन 700×1600 पिक्सल है। ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। इस फोन को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ा सतके हैं। Galaxy F22 में आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है । Galaxy F22 में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

LIVE TV