Samsung Galaxy F62 अब ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलध, क्या है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
91मोबाइल की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 ग्राहकों के लिए अब ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है। अभी तक इस हैंडसेट की बिक्री सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart द्वारा ही की जा रही थी।
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इस डिवाइस को Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
क्या हैं Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए62 में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। बताया गया है कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ ही हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। और तो और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं।
6.7 इंच का डिस्प्ले
Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल बताया गया है। यही नहीं फोन में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग से भरपूर है। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी एफ62 में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
कंपनी की तरफ से सबसे पहले F-सीरीज के तहत गैलेक्सी एफ41 को पेश हुआ था। इसके 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। जबकि इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है।