सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी सबसे बड़े मुद्दे पर मुहर, अब नहीं होगी लोकतंत्र की हत्या!

रिपोर्टर- अश्वनी सिंह

लखनऊ। आज समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने को लेकर गठबंधन से लेकर चर्चा की गयी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल व राज्य सभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद रहीं।

सपा

बता दें पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। जिसके बाद कार्यकारणी की ये पहली बैठक की गयी।

बैठक के बाद प्रोफेसर राम गोपाल ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि कार्यकारणी में आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन से चुनाव न करा कर। बल्कि बैलेट पेपर से कराने पर चर्चा किया गया। इसमें महागठबंधन के सभी दलों को इलेक्शन कमीशन से 2019 के लोकसभा चुनाव में इसकी मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- मकान गिरने से 6 की मौत, परिवार में कोई नहीं बचा जिंदा

साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकारणी में गठबंधन व सीटों के बंटवारे का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष को करने के लिए अधिकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें:- खतरे में देश का भविष्य, सरकारी स्कूल में परोसा जा रहा प्लास्टिक से बना चावल

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान महासचिव रामगोपाल ने कहा कि गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला हो। वो अखिलेश यादव ही करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्शन कमीशन उनकी बात नहीं मानी, तो इलेक्शन कमीशन के दरवाजे पर धरना देंगे। ये गाँधी जी का देश है। गोली थोड़ी न चलाएंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV