मकान गिरने से 6 की मौत, परिवार में कोई नहीं बचा जिंदा

रिपोर्ट- नीरज कुमार सिंघल

सहारनपुर। सहारनपुर में लगातार बारिश कहर बन कर टूट रही है। बारिश के चलते थाना  गंगोह क्षेत्र के मौहल्ला सराय मे मकान भरभरा कर गिर पड़ा। मकान मे फैजान अपनी पत्नी और चार बच्चो के साथ सो रहा था। फैजान और उसके परिवार को संभलने का मौका भी नही मिला और पूरा परिवार मौत की आगोश मे समा गया। मरने वालो में फैजान, उसकी पत्नी समेत चार बच्चे शामिल है। इस हादसे हर किसी के रौंगटे खड़े हो गये।

मकान गिरने से 6 की मौत

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने क्षेत्रवासियों की मदद से मलबा हटवाया तब किसी ना किसी ने जीने की आस बनी हुई थी लेकिन मलबे मे से जिसे भी निकाला सांसे थम चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे पूर्व नगरपालिका  चैयरमैन नौमान मसूद भी मौके पर पहुंचे।

एक दिन पहले जनपद के थाना रामपुर मनिहारान के इस्लामनगर में बरसात में एक मकान गिरने से एक ही परिवार के घायल दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। परिवार के दो सदस्य अभी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: खतरे में देश का भविष्य, सरकारी स्कूल में परोसा जा रहा प्लास्टिक से बना चावल

उधर, गंगोह के सालारपुरा में  कच्चा मकान गिरने से एक और मौत हो गई, यह बारिश आफत बनकर बरस रही है और अभी तक जनपद में 11 लोगों की ज़िंदगी लील चुकी है। सहारनपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनपद के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है।

LIVE TV