सलमान का एनजीओ बीईंग ह्यूमन हुआ ‘ब्लैकलिस्ट’, ये है बड़ी वजह

मुंबई। सलमान खान ऐसे अभिनेता में से एक हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपनी दिलदारी का सबूत भी पेश किया है। लेकिन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सलमान खान के नामी एनजीओ बीईंग ह्यूमन को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बीएमसी ने एनजीओ पर अपनी बात पर कायम ना रहने का आरोप लगा है।

सलमान

दरअसल बीएमसी ने बीइंग ह्यूमन फाउन्डेशन को बांद्रा इलाके में डायलसिस यूनिट लगाने का कार्य दिया था। जिनके माध्यम से गरीब लोगों का सस्ते दर पर इलाज किया जाना था लेकिन एक साल बाद भी ये सेंटर को स्थापित नहीं कर पाए थे। बीएमसी ने इस मामले में कारण बताओ नोटिस देने के साथ संस्था का डिपोजिट भी जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें:- आमिर खान को छोटी सी उम्र में हुआ था प्यार का पहला नशा

गौरतलब है कि दिसंबर 2016 में बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 199 डायलसिस यूनिट लगाने का प्रोजेक्ट बनाया था। जिसमें से 24 यूनिट बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन को पाली हिल इलाके में लगाने थे। इस दौरान बीएमसी ने लगभग 350 रुपये इलाज की फीस रखी थी। सलमान के एनजीओ ने 339।50 रुपये में डायलिसिस सर्विसेज लोगों तक पहुचांने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें:-एंटरटेनमेंट के साथ खूबसूरती में भी चार-चांद लगाएंगी सनी लियोनी

हालांकि बीइंग ह्यूमन फाउन्डेश की प्रवक्ता लोरेटा लूइस का कहना है कि उनकी संस्था ने अधिकारिक रूप से बीएमसी से कोई करार नहीं किया था। उनकी संस्था को कुछ जरुरी बातें अपने करार में शामिल करनी होती है। इन बातों के बारे में बातचीत चल रही थी  लेकिन उन शर्तों को इस करार में शामिल नहीं किया जा सका था।

बता दें सलमान खान अपनी संस्था के जरिये चैरिटी भी करते हैं और इसके लिए उन्होंने देश दुनिया में कई सारे स्टोर खोल रखे हैं, जहां ऊँची कीमत पर कपड़े- जूते व अन्य सामान मिलते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV