एंटरटेनमेंट के साथ खूबसूरती में भी चार-चांद लगाएंगी सनी लियोनी

मुंबईः अभिनेत्री सनी लियोनी 15 मार्च को अपनी कॉस्मेटिक रेंज लॉन्च करेंगी।

सनी लियोनी

सनी ने बुधवार को ट्वीट किया, “सभी को नमस्कार। यह है मेरा वैलेंटाइन्स डे का सरप्राइज। ‘स्टार स्ट्रक बाय सनी’ 15 मार्च को दुनिया भर में लॉन्च होने जा रहा है!”

उन्होंने कहा, “मैं काफी समय से यह करना चाहती थी। इस मुकाम तक आने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा और इसमें बहुत वक्त लगा।”

यह भी पढ़ें करण जौहर ने ट्वीट कर किया खुलासा, होली नहीं इस दिन रिलीज होगी ‘ड्राइव’

उनके पति डेनियल वेबर ने ट्वीट किया, “30 दिन और। ‘स्टार स्ट्रक बाय सनी’। दुनियाभर में कॉस्मेटिक लॉन्च किया जाएगा।”

विदेशों में वयस्क फिल्म अभिनेत्री के रूप में काम करने के बाद सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा।

‘जिस्म 2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ कुछ लोचा है’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी फिल्मों के अलावा, वह ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं।

Happy #ValentinesDay everyone!! 😘

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Feb 14, 2018 at 1:04am PST

LIVE TV