18 साल से चल रहे इस केस से आज भी नहीं मिलेगी सलमान को राहत!
मुंबई। सलमान खान के लिए आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज काले हिरण का शिकार और अवैध हथियार रखने के मामले में सुनवाई होनी है। 18 साल से चल रहा यह केस अभी भी अपने अंतिम पड़ाव पर नहीं पहुंचा है।
साल 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे पर काले हिरण के शिकार का मामला लूणी थाने में दर्ज हुआ था।
इस मामले में जोधपुर की अदालत सुनवाई करेगी। इससे पहले पिछली सुनवाई 22 अगस्त को हुई थी। इस सुनवाई में अंतिम बहस होनी है लेकिन वन अधिकारी ललित बोडा की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: Video: देश के भार और इलेक्शन के महत्व को बता रहा ‘न्यूटन’
पिछली सुनवाई में भी अभियोजन पक्ष के द्वारा पेश किए गए एक पत्रा पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। इस मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में अभिजोयन पक्ष की ओर से पेश एक प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। वन अधिकारी ने अभियोजन पक्ष के जरिए प्रार्थना पत्र पेशकर सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:पहले बरपाया था ख़ौफ, अब दिखा ‘आपा’ का रोमांस
कोर्ट में एक आवेदन लंबित है. आखिरी बहस शुरू होने से पहले निस्तारित करना होगा. वन अधिकारी के सलमान पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। वन अधिकारी के मुताबिक सलमान की हाजरी माफी कोर्ट को गुमराह करने के लिए थी।
इस आवेदन पत्र पर आज बहस की जाएगी। इसके अलावा काले हिरण के शिकार मामले में अंतिम बहस 1 सितम्बर को होगी।
बता दें, वन अधिकरी ललित बोडा के आवेदन पत्र में बताया गया कि सलमान को व्यक्तिगत रूप से तलब करने के बावजूद वे कान में दर्द का बहाना कर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इतना ही नहीं सलमान उस दिन सलमान जम्मू कश्मीर में फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास किया था।