मुंबई। फिल्म हसीना पार्कर का पहला गाना ‘तेरे बिना’ लॉन्च हुआ है। पहले गाने में आपा का खौफ नहीं रोमांस नजर आया है। इससे पहले फिलम का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च के काफी समय बाद फिल्म का पहला गाना सामने आया है।
हसीना पार्कर का पहला गाना रोमांटिक ट्रैक है। गाना अच्छा है। इसे श्रद्धा कपूर और अंकुर भाटिया पर फिल्माया गया है। पहले गाने को अरिजीत सिंह और प्रियल ने गाया है। इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है। गाने के बोल प्रिया सरैया ने लिखें हैं।
फिल्म हसीना पार्कर का ट्रेलर 18 जुलाई को लॉन्च किया गया था। ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म अपनी रिलीज डेट बदलने की वजह से सुर्खियों में रही थी। सिर्फ ट्रेलर के बाद ही नहीं उससे पहले भी हसीना पार्कर की रिलीज डेट बदली जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: #Birthday Special : दो शादी तीन प्यार, कुछ ऐसी थी नागार्जुन की जिंदगी
सबसे पहले फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थीं, जिसे बदलकर 18 अगस्त कर दिया गया था। अब एक बार फि2 इस रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 22 सितम्बर कर दिया गया है।
पहले गाने से पहले फिल्म का ट्रेलर और टीजर लॉन्च हो चुका है। दोनों ही काफी जबरदस्त हैं। दोनों को ही दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चन्ना ने मांगा जुगनी का हाथ, भूमि के नए गाने में दिखा सबसे क्यूट प्रपोजल
ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह भाई दाउद इब्राहिम के कारनामों का असर हसीना की जिंदगी पर पड़ा। फिल्म में हसीना से आपा बनने के सफर पर रोशनी डाली गर्इ है। सिर्फ श्रद्धा ही नहीं उनके भाई सिद्धांत कपूर भी ट्रेलर में काफी खतरनाक दिखे हैं। लॉन्च हुए टीजर में भी दोनों खतरनाक दिखे थे।
फिल्म ‘हसीना पार्कर’ अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन पर आधारित है। इस फिल्म से श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर दोनों साथ में पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे। सिद्धंत इसमें हसीना के भाई के किरदार में हैं। सिद्धांत इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अपूर्व लखिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म की पर्दे पर सीधी टक्कर राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ से होने वाली है।
https://youtu.be/sL_a7FSV7Ns?t=2