सैराट फैंस को नागवार गुजरी करण की कोशिश, जमकर उड़ाया मजाक
मुंबई। ‘हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता किसी को जमीं तो किसी को आसमां नहीं मिलता’ इन दिनों ये कहावत करण जौहर की फिल्म धड़क और उसके स्टार्स पर सटीक बैठ रही है। नागराज मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक ‘धड़क’ का ट्रेलर दो दिन पहले लॉन्च हो चुका है। धड़क ट्रेलर को काफी मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड की ओर से जहां इसकी झोली में ढेर सारा प्यार गिरा है। वहीं मराठी फिल्म और सैराट लवर्स से इसे नफरत झेलनी पड़ रही है। सैराट के फैंस को करण जौहर की ये कोशिश बिल्कुल भी रास नहीं आई है।
इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा और नफरत साफ देखने को मिली है। दो दिनों पहले शुरु हुई नफरत अभी तक थमी नहीं है। सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के बीच तुलना करते हुए सैराट फैंस ने धड़क के ट्रेर और इसके स्टार्स दोनों को रद्दी और बेकार बताया है।
फिल्मों को लेकर फैंस अक्सर इमोशनल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस केस में भी देखने को मिला है। सैराट और धड़क की तुलना करते हुए टविटर हैंडल पर कई फैास ने कुछ मीम्स शेयर किए है। धड़क फैंस को ये बुरा जरूर लग सकता है। लेकिन ये वकाई में बेहद फनी हैं।
बता दें, सैराट और धड़क दोनों ही फिल्मों के स्टार्स न्यूकमर थे। लेकिन धड़क के लिए करण जौहर को एक बार फिर निशाना बनाया जा रहा है। उनपर फिर से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगने लगे हैं।
एक ओर जहां श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के लिए ‘धड़क’ उनके करियर की पहली फिल्म है। वहीं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के लिए बतौर लीड एक्टर यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है।
यह फिल्म दोनों ही स्टार्स के लिए बेहद मायने रखती है। इसकी रिलीज से दोनों स्टार किड्स को खुद की पहचान मिलेगी। फिल्म पर्दे पर कमाल दिखा पाती है या नहीं ये तो 20 जुलाई को पता चलेगा।
धड़क को डायरेक्ट करने वाले शशांक खैतान इससे पहले ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ डायरेक्ट कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आशियाना बसने से पहले खुशियों को लगी नजर, दीपिका की बिल्डिंग में लगी भीषण आग
धड़क में सैराट का टच इसके म्यूजिक में सुनने को मिलेगा। रैराट के फैंस को इसमें इस्तेमाल हुआ ‘झिंगाट’ का हिंदी रिमेंक भी रास नहीं आया है। धड़क में सैराट के दो गाने ‘झिंगाट’ और ‘याड लागले’ शामिल होंगे।
https://twitter.com/Bhai_Saaheb/status/1006187911337766912
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1006101532750696451
https://twitter.com/bantiism/status/1006397598230446080
Sairat Vs. #Dhadak pic.twitter.com/FWGIGtCtsX
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) June 11, 2018
Sairat vs #Dhadak pic.twitter.com/Eql24pTInV
— APPURV GUPTA (@appurv_gupta) June 11, 2018
Let's Make a Remake, They Said, We will Ruin the Masterpiece, They never Said #Sairat #Dhadak #OriginalMayMayHaiBc pic.twitter.com/1MrtlSuzjM
— @JugaaDu (@Monusai) June 11, 2018
Just saw this and couldn't help but share. #Sairat pic.twitter.com/wuKd1f4LPu
— Sayantan Ghosh (@sayantansunnyg) June 11, 2018
POOR! Bollywood glamor and expressionless #Dhadak actors killed the simplicity of #Sairat.
— Hasan Rahman Marzan (@HasanMarzan) June 13, 2018
https://twitter.com/HardikSRKian/status/1006790646856904704
After watching #DhadakTrailer and thinking about #Sairat pic.twitter.com/sfSzQQFdIG
— Ravi Ratan (@scribe_it) June 11, 2018
#DhadakTrailer. no no no no… Big disappointment. #Sairat was raw, fresh and every character is so believable, music was in full sync with the movie and its setup. Everything seems missing here. Feel sorry for both the newcomers. !!!!
— DingDongDing (@VijayKare) June 11, 2018
Watches #Dhadak Trailer.
Rewatches #Sairat again and again.
Some movies are best left untouched, ya. 😪— Rust and Sawdust (@airplanemode08) June 11, 2018
https://youtu.be/X8Z73ce9Vbo