आशियाना बसने से पहले खुशियों को लगी नजर, दीपिका की बिल्डिंग में लगी भीषण आग
मुंबई। दीपिका पादुकोण से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है। नया घर बसाने की तैयारी में जुटीं दीपिका का आशियाना आग की लपटों में झुलस रहा है। मुंबई के वर्ली इलाके में प्रभादेवी की बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई है। इसी बिल्डिंग के 26वें माले पर दीपिका का फ्लैट है।
घटना तकरीबन दोपहर 2 बजे की है। खबरों के मुताबिक यहां की व्यूमोंट नाम की एक बिल्उिंग में आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि दमकल की 10 गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। यह आग बिल्डिंग के 33वें माले पर लगी है।
टॉप फ्लोर पर आग लगने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ही देर में आग तीन फ्लोर तक पहुंच गई है। बिल्डिंग के कई फ्लोर खाली कराए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: साजिश के साए के बीच महफूज नहीं सलमान की जान, जारी हुआ हाई अलर्ट
अब तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां, 3 पानी के टैंक और 2 एंबुलेंस मौजूद हैं।
खबरों के मुताबिक, शॉट सर्किट की वजह से बिल्डिंग के भीषण आग लगी है। दीपिका ने इस बिल्डिंग के 26वें माले पर 4 बीएचके फ्लैट साल 2010 में खरीदा था। इसे विनीता चैतन्या ने डिजाइन किया था। यह पहला फ्लैट था जिसे दीपिका ने खरीदा था।
#BREAKING: Lever II #fire breaks out in commercial premises at Appasaheb Marathe Marg in #Worli.
Fire tenders present at the spot.
No casualties have been reported so far.cc: @RidlrMUM @mumbaitraffic @smart_mumbaikar @mii_mumbaikar #MumbaiFire #FireSafety #Mumbai pic.twitter.com/VLdZkCvzl1
— Mumbai Live (@MumbaiLiveNews) June 13, 2018