सहारा फोर्स इंडिया टीम के निदेशक पद से हटे माल्या

नई दिल्ली। उद्योगपति विजय माल्या ने भारत की एकमात्र फॉर्मूला-1 टीम सहारा फोर्स इंडिया के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। माल्या हालांकि टीम प्रिंसिपल बने रहेंगे। वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को की गई घोषणा में माल्या ने कहा कि उनके बेटे सिद्धार्थ इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बंगाल उपचुनाव : महेशतला विधानसभा सीट पर तृणमूल की शानदार जीत, दूसरे नंबर पर रही भाजपा

विजय माल्या

माल्या ने भले ही टीम के निदेशक पद से इस्तीफा दिया हो, लेकिन वह टीम प्रिंसिपल और सह-मालिक के रूप में बरकरार रहेंगे। ‘ऑटो स्पोर्ट’ को दिए एक बयान में उन्होंने कहा, “मुझे मेरे कुछ कानूनी मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। मेरा बेटे सिद्धार्थ को टीम के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है और मैं टीम प्रिंसिपल के रूप में काम जारी रखूंगा।”

केरल उपचुनाव : कांग्रेस को हराकर माकपा के साजी चेरियन ने दर्ज की रिकॉर्ड मतों से जीत

उन्होंने कहा, “मुझे यह फैसला लेने के लिए बाध्य नहीं किया गया। मैंने बस यह फैसला लिया है कि मेरे बेटो को मेरी जगह लेनी चाहिए। मेरे कुछ कानूनी मुद्दे हैं, जिन पर मुझे ध्यान देना है। इसलिए, बेहतर होगा कि कंपनी पर इसका प्रभाव न पड़े।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV