बंगाल उपचुनाव : महेशतला विधानसभा सीट पर तृणमूल की शानदार जीत, दूसरे नंबर पर रही भाजपा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने महेशतला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गुरुवार को प्रभावशाली अंतर से जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी दूसरे और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) तीसरे स्थान पर रही।

बंगाल उपचुनाव

तृणमूल के उम्मीदवार दुलाल दास ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत कुमार घोष पर 62,896 मतों से जीत दर्ज की।

दास को 1,04,818 वोट और घोष को 41,992 मत मिले। कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार प्रवत चौधुरी 30,316 वोट ही हासिल कर पाए।

यह भी पढ़ें:- केरल उपचुनाव : कांग्रेस को हराकर माकपा के साजी चेरियन ने दर्ज की रिकॉर्ड मतों से जीत

2016 के विधानसभा चुनावों में माकपा उम्मीदवार शामिक लाहिणी दूसरे स्थान पर रहे थे। तब तृणमूल प्रत्याशी कस्तूरी दास ने जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें:- झारखण्ड उपचुनाव: झूम के नाचे ‘झामुमो’ समर्थक, विधानसभा की दोनों सीटों पर लहराया परचम

कस्तूरी दास के निधन के कारण उपचुनाव कराया गया है। दुलाल, कस्तूरी दास के पति हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV