ईरान के राष्ट्रपति संग ‘रूहानी’ हुए मोदी, आतंक के खिलाफ हुए ताबड़तोड़ समझौते!
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ बैठक के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। मोदी ने दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले रूहानी का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।
#PNBScam: CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व डेप्युटी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी समेत 3 गिरफ्तार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा एवं सुरक्षा में सहयोग सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
खबरों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने 2016 में तेहरान की यात्रा की थी, लेकिन आपके यहां आने से हमारे रिश्ते पहले से भी गहरे और मजबूत हो गए हैं।
पीएम ने कहा कि आपने जिस तरह से चाबहार पोर्ट के विकास में नेतृत्व प्रदान किया है, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
एक नदी के लिए भिड़े दो राज्य, क्या है कावेरी जल विवाद की 137 साल पुरानी कहानी
अफगानिस्तान में जारी संकट पर पीएम ने कहा कि दोनों देश मिलकर पड़ोसी अफगानिस्तान को आतंकवाद मुक्त देश बनते हुए देखना चाहते हैं।
इसके बाद ईरानी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों देशों के संबंध व्यापार और बिजनेस से कई आगे निकल चुके हैं।
रूहानी ने कहा कि हमने 2 महत्वपूर्ण मुद्दों (पारगमन और अर्थव्यवस्था) पर विचार साझा किया। हम दोनों देशों (भारत और ईरान) के बीच रेलवे संबंधों को विकसित करना चाहते हैं। दोनों ही देश चाबहार पोर्ट को विकसित होता देख रहे हैं।
इससे पहले शनिवार को रूहानी हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
बता दें मोदी साल 2016 में ईरान दौरे पर गए थे। बीते 10 वर्षो में ईरान के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है।
देखें वीडियो :-