आरएसएस की किट करेगी कमाल, होने वाला बच्‍चा बनेगा आर्यभट्ट और महाराणा प्रताप

नई दिल्‍ली। हर माता पिता की ख्‍वाहिश होती होती है कि उनकी होने वाली औलाद तेजस्‍वी और प्रतापी हो। माता पिता की इस लालसा पर लंबे समय से विज्ञान भी काम कर रहा है। देश के वैज्ञानिक भले ही ऐसी कोई सटीक तकनीक नहीं ला पाए हैं लेकिन आरएसएस के गर्भविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने इसका भी उपाय खोज लिया है।

आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से ऐसे उपाय बता जा रहे हैं जिनके ज‍रिए आपको आर्यभट्ट की तरह गणितज्ञ बने या फिर महाराणा प्रताप की तरह बहादुर बच्‍चा होगा। गुजरात के जामनगर में स्थित उनके केंद्र की ओर से माता-पिता को एक किट दिया जा रहा है।

इस किट में 10 सीडी और कुछ किताबें हैं। इनमें प्राचीन भारतीय ग्रंथों के मंत्रों का प्रयोग किया गया है।

गर्भविज्ञान अनुसन्धान केंद्र की प्रबंधक रेखा गौर ने इसपर बताया कि ‘हर माता पिता को एक अच्छी गुणवत्ता वाली बच्ची या बच्चा चाहिए। माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा तेज और स्मार्ट हो। लेकिन यह कैसे प्राप्त किया जा सकता है? इसका जवाब हमारी संस्कृति और मूल्यों में है।’

माता पिता को यह प्रशिक्षण कई चरणों में दिया जा रहा है। किट देने के अलावा आरएसएस इसपर एक संगोष्‍ठी का आयोजन भी कर रहा है। यह संगोष्‍ठी जामनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में होगी।

यह भी पढ़ें: इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हुईं अवनी, बनीं पहली भारतीय महिला

रेखा गौर ने आगे बताया कि ‘गर्भावस्था से तीन महीने पहले एक यज्ञ है जो कि आयोजित किया जाना है। गर्भावस्था के हर चरण के लिए एक पुस्तक है। यदि माता-पिता अपने बच्चे को शिवाजी महाराज, राणा प्रताप या आर्यभट्ट की तरह बनना चाहते हैं, तो उन्हें आवश्यक सुझाव दिए जाएंगे। संस्कार प्राक्रिया की एक पूरी श्रृंखला है। अलग-अलग प्रक्रियाएं होती हैं।’

यह भी पढ़ें: आप कार्यकर्ताओं ने घेरा गृहमंत्री का घर, भाजपा ने भी खोला मोर्चा

रेखा का दावा है कि इस केंद्र में प्रशिक्षित डॉक्टर भी शामिल हैं। ‘हम केवल उन डॉक्टरों को प्रशिक्षित करते हैं जिनके पास इसकी डिग्री है। पिछले महीने हमारा दसवां कार्यक्रम था जहां डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया और गर्भ संस्कार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भेजा गया।’

LIVE TV