इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हुईं अवनी, बनीं पहली भारतीय महिला

नई दिल्ली। तकरीबन हर क्षेत्र में भारतीय महिलाओं का दबदबा कायम हो चुका है। कल्‍पना चावला, सुनीता विलि‍यम्‍स, इंदिरा गांधी जैसी महिलाओं की तरह इतिहास के पन्‍नों में एक और महिला का नाम जुड़ गया है। यह नाम अवनी चतुर्वेदी का है। अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारतीय महिला बन गई हैं।

अवनी चतुर्वेदी

वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘फ्लाइंग ऑफिसर चतुर्वेदी लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने मिग- 21 बाइसन को अकेले उड़ाया। इस तरह की यह उनकी पहली उड़ान थी।’

उन्होंने बताया कि यह विमान अवनी ने सोमवार को जामनगर वायुसेना स्टेशन से उड़ाया। लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तीन महिला पायलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आप कार्यकर्ताओं ने घेरा गृहमंत्री का घर, भाजपा ने भी खोला मोर्चा

केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को फाइटर पायलट में शामिल करने का फैसला अब जाकर देश के लिए गौरव का पल बना है। कुछ साल पहले सरकार ने महिलाओं को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर शामिल करने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें: #PNBScam : नीरव मोदी की 9 लग्जरी गाड़ियां जब्त, कारों के नाम उड़ा देंगे होश

इस फैसले के कुछ समय बाद जून 2016 में वायुसेना में बतौर फाइटर पायलट महिलाओं की एंट्री की खबर सामने आई थी।

बता दें, हैदराबाद के डुंडिगल एयरफोर्स अकेडमी में फ्लाइंग कैडेट भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी को शामिल किया गया था।

LIVE TV