“राम मंदिर के भव्य निर्माण की सारी बाधाएं दूर” : आरएसएस

आरएसएसलखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने रविवार को लखनऊ में कहा कि अब राम मंदिर के भव्य निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और सभी धर्मों के लोग अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए साझा कार्यक्रम बना चुके हैं।

आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश रविवार को लखनऊ के गोमती तट पर सनातन महासभा द्वारा आयोजित 37वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठि अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर सनातन धर्म और संस्कृति का विस्तार करना है।

EVM में हेराफेरी का चुनाव आयोग ने निकाला तोड़, ऐसे देगा जवाब

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पूरी पृथ्वी को अपना कुटुंब मानता है और सबके सुख की कामना करता है।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिवाचन, मंगलाचरण, शंखनाद के साथ हुआ। इस दौरान संयोजक डॉ। प्रवीण ने बताया कि रविवार की महाआरती में 1008 दीपों से दीपदान के साथ सनातन धर्म और संस्कृति के साथ भारत को सनातन राष्ट्र बनाने का संकल्प कराया गया।

कुमार विश्वास ने किया आप पार्ट-2 का एलान, कहा- पार्टी में घुसा वायरस

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों का समर्थन जुटाने के लिए इन्द्रेश कुमार कई जगह कार्यक्रम भी आयोजित कर चुके हैं।

LIVE TV