कुमार विश्वास ने किया आप पार्ट-2 का एलान, कहा- पार्टी में घुसा वायरस

कुमार विश्वासनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के बगावती तेवर थम नहीं रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर परोक्ष प्रहार और तीखा कर दिया है। इतना ही नहीं, विश्वास ने आम आदमी पार्ट-2 का एलान कर नेतृत्व के समक्ष मानो चुनौती भी पेश कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में वायरस घुस आया है और यह भारी नुकसान पहुंचा रहा है। रास्ता भटक चुकी पार्टी को फिर से पटरी पर लाने के लिए इस वायरस को बाहर निकालना ही होगा।

कार्यकताओं के लगातार बढ़ते समर्थन के बीच कुमार विश्वास ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एलान किया कि अब आप पार्ट-दो पर काम किया जाएगा। पार्टी को बैक टू बेसिक (मूल रीति-नीति) पर ले जाएंगे। जिन बातों को लेकर हम चले थे, उन्हीं पर लौटेंगे। इसमें अड़चनें आएंगी, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। क्योंकि पार्टी रास्ते से भटक चुकी है।

गोरखपुर दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र, कहा- “अब कांग्रेस के जाने का वक्त आ गया है”

विश्वास ने एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से बात की, जिनमें दिल्ली के 46 विधानसभा क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने उनसे अलग-अलग तरह की शिकायतें की हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय से बात करेंगे। उन्होंने कुछ विधायकों से बात भी की और समस्याएं हल कराने को कहा। साथ ही ऐसे आयोजन अन्य क्षेत्रों में भी करने की बात कही। उन्होंने साफ किया कि योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण व अंजलि दमनिया जैसे संस्थापक नेताओं को फिर से पार्टी में वापस लाना जरूरी है। इन नेताओं से भी विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है।

उन्होंने आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ की गई जांच पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब ऐसे नहीं चलेगा कि अमानतुल्लाह की तरह किसी को बगैर जांच के ही पार्टी में फिर से वापस ले लिया जाए। विश्वास बोले कि पार्टी वैकल्पिक राजनीति की ओर लौटेगी तो वे सभी लोग होंगे जो रामलीला मैदान और जंतर-मंतर पर हमारे साथ थे। इसके लिए मैंने जो प्रयास शुरू किया है। मैं इस पर काम न कर पाऊं, इसके लिए मेरे ऊपर कीचड़ उछाला जाएगा। मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा- आप के वर्जन-2 पर काम किया जाएगा, जो अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखित पुस्तक स्वराज पर आधारित होगा।

सवाल पूछने पर गुस्साए भाजपा नेता, पत्रकार की पिटाई का वीडियो वायरल

इस सवाल पर कि क्या पार्ट-दो का मतलब अलग आम आदमी पार्टी बनाने से है, तो विश्वास ने कहा आज स्थिति यह है कि जो लोग आंदोलन के समय तो नहीं थे, मगर सरकार बनने पर साथ आए हैं। ये लोग आज निर्णय ले रहे हैं। यह नहीं चलेगा। पार्टी में वायरस आ गया है और उसे दूर करना होगा। हम रामलीला मैदान से 5 लाख के साथ चले थे और आज 5 हजार पर सिमट गए हैं।

LIVE TV